युवक ने जान पहचान का फायदा उठाकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया था
रामपुर,संवाददाता : नर्स को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पटवाई पुलिस ने युवक सहित छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें पैसे और स्कूटी हड़पने का आरोप लगाया है। पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का कहना था कि वह एक निजी अस्पताल में नर्स है। रिश्तेदारी के चलते उसकी जान पहचान भोट थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक श्रीराम से हो गई थी। जहां युवक ने जान पहचान का फायदा उठाकर युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया था।
उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच साल तक संबंध बनाए थे। साथ ही शादी का आश्वासन भी दिया। युवक उसे अपने घरवालों से भी मिलवाता और शारीरिक दुष्कर्म करता रहा था। युवती का आरोप था कि युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर उसकी सैलरी के पांच लाख रुपये और एक प्लेजर स्कूटी भी हड़प ली थी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी श्रीराम, फूलवती, अमर सिह, महेश, सुमन, गायत्री के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।