इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद रोहित शर्मा के साथ टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया था
नई दिल्ली,संवाददाता : भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। कोहली ने यह भावुक फैसला सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साझा किया, जिससे क्रिकेट प्रेमियों के बीच भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा।
कोहली का इमोशनल अलविदा
कोहली ने लिखा:
“टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनकर उतरे 14 साल हो गए। इस फॉर्मेट ने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और जीवन भर के सबक सिखाए।”
“सफेद कपड़ों में खेलना मेरे लिए एक व्यक्तिगत अनुभव रहा। अब जब मैं इससे विदा ले रहा हूं, तो यह आसान नहीं, लेकिन सही लगता है।”
उन्होंने इस सफर को जीवन का अविस्मरणीय हिस्सा बताते हुए प्रशंसकों, टीममेट्स और कोचों का आभार व्यक्त किया।
संख्या जो इतिहास बन गई
- टेस्ट मैच: 123
- रन: 9,230
- शतक: 30
- अर्धशतक: 31
- टेस्ट डेब्यू: 2011 बनाम वेस्टइंडीज
- टेस्ट औसत: 49.4
हालांकि कोहली 10,000 रन का आंकड़ा नहीं छू सके, जो उनके प्रशंसकों को एक अधूरा सपना लग सकता है, फिर भी उनका रिकॉर्ड और प्रभाव अद्वितीय रहा है।
टी-20 और टेस्ट, अब दोनों से विदाई
इससे पहले कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद रोहित शर्मा के साथ टी-20 क्रिकेट से संन्यास लिया था। अब रोहित के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। यह भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत जैसा है।
सोशल मीडिया पर इमोशनल माहौल
कोहली के इस फैसले के बाद फैंस और क्रिकेट दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ट्विटर पर #KingKohli और #ThankYouVirat ट्रेंड करने लगे। क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उन्हें ‘आधुनिक युग का टेस्ट सम्राट’ बताया।