जम्मू, पठानकोट और जैसलमेर में ब्लैकआउट; सीमा क्षेत्रों में हाई अलर्ट, कोई जनहानि नहीं
नई दिल्ली,संवाददाता : गुरुवार रात को पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न सैन्य ठिकानों और सीमा क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए सुसाइड ड्रोन और मिसाइल हमले किए। हालांकि भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को पूरी तरह से विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय और हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत की ओर से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
जम्मू में रात 8 बजे ब्लैकआउट, सायरन और धमाकों की आवाजें
जम्मू शहर में रात 8 बजे अचानक ब्लैकआउट कर दिया गया। इसके साथ ही सांबा, आरएसपुरा, अखनूर, उरी और बारामूला समेत कई इलाकों में भी बिजली काट दी गई। धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और मोबाइल सेवाएं भी बाधित हो गईं। स्थानीय लोगों द्वारा पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के वीडियो भी बनाए गए हैं।
भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें और कई ड्रोन मार गिराए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान ने सुसाइड ड्रोन के साथ-साथ मिसाइलों का इस्तेमाल करते हुए जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और राजस्थान के जैसलमेर को निशाना बनाया। भारतीय एयर डिफेंस ने आकाश में ही इन सभी खतरों को निष्क्रिय कर दिया। जैसलमेर में पाकिस्तान का एक F-16 लड़ाकू विमान भी गिराए जाने की खबर है।
पठानकोट एयरबेस और अमृतसर भी टारगेट पर
पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया, जिसे भारत की सतर्क वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया। अमृतसर और अन्य बॉर्डर इलाकों में भी पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ाई गई
ANI के अनुसार, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) ने देशभर के सभी एयरपोर्ट्स और एयरलाइनों को अलर्ट पर रखा है। टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है, और सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग (SLPC) अनिवार्य कर दी गई है।
सरकार का बयान: “भारत हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार”
रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी कि स्थापित SOPs के अनुसार गतिज और गैर-गतिज उपायों का इस्तेमाल कर सभी खतरों को नाकाम किया गया। भारत अपनी संप्रभुता और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।