क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों के सहारे ही राजनीति में पहचान बनाए रखने की कोशिश कर रही है कांग्रेस
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करने के कारण आज कांग्रेस दयनीय स्थिति में पहुंच गई है।
मौर्य ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ एक कटाक्ष करते हुए लिखा, “राजनीति का इतिहास ‘गवाह’ है कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस खुद ‘पंक्चर’ हो गई है।” उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस अभी भी ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर है और अब वह क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों के सहारे ही राजनीति में अपनी पहचान बनाए रखने की कोशिश कर रही है। उन्होंने लिखा, “इस सबके बावजूद उसमें अकड़ ऐसी है जैसे देश का भार उसी पर हो। विपक्ष में होने के बावजूद उसका व्यवहार सत्ता पक्ष जैसा है।” मौर्य ने कांग्रेस पर “राजशाही मानसिकता” का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी अब भी गांधी परिवार की छाया में चल रही है और उसे संविधान की कोई परवाह नहीं है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कांग्रेस के इतिहास में बस एक फर्क यह आया है कि अब वह गांधी जी के ‘खादी’ को तिलांजलि देकर ‘टी-शर्ट’ पर आ गई है।” राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “पांच बार सांसद बनने के बावजूद राहुल गांधी का मतलब ही ‘नामुमकिन’ है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मतलब ‘मुमकिन’ है।” उन्होंने दावा किया कि मोदी के नेतृत्व में देश की तस्वीर बदल रही है, जबकि कांग्रेस अब भी केवल मुस्लिम समाज को “पंक्चर वाला” ही देखना चाहती है।