हनुमान जी की अपने प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति और श्रद्धा को दर्शाता है यह गाना
मुंबई,संवाददाता : मेगास्टार चिरंजीवी की आने वाली फिल्म विश्वम्भरा का पहला गाना ‘राम राम’ आज हनुमान जयंती के अवसर पर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘विश्वम्भरा’, जिसे वशिष्ठ ने निर्देशित किया है, इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्मों में से एक है। पहले ही इसके पोस्टर और टीज़र ने दर्शकों की अपेक्षाएं आसमान पर पहुंचा दी हैं। और अब, विक्रम, वामसी और प्रमोद द्वारा यूवी क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म, अपने पहले गाने ‘राम राम’ के साथ संगीत प्रचार की शुरुआत कर रही है। हनुमान जयंती के अवसर पर, फिल्म का पहला सिंगल ‘राम राम’ रिलीज़ किया गया है,जो भगवान हनुमान की अपने आराध्य प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति और श्रद्धा को खूबसूरती से दर्शाता है।