पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2016 की तुलना में आई डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की कमी
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पिछले आठ वर्षों के दौरान कानून-व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार होने का दावा किया है। रविवार को जारी एक बयान में सरकार ने कहा कि साल 2017 से डकैती, लूट, दंगे, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत तक की कमी आई है।
बयान में योगी सरकार द्वारा लागू की गई “अपराध के प्रति बर्दाश्त नहीं करने” की नीति का हवाला देते हुए कहा गया कि इस नीति के कारण पूरे राज्य में सुरक्षा का माहौल बना है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 2016 की तुलना में डकैती की घटनाओं में 84.41 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि लूट के मामलों में 77.43 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। इसके अलावा, अपहरण, दहेज हत्या और दुष्कर्म जैसे अपराधों में भी समान प्रकार की कमी आई है।
सरकार ने सीसीटीवी कैमरे जैसी आधुनिक निगरानी प्रणाली को अपराधियों को पकड़ने में सहायक बताया। इसके साथ ही, सरकार ने माफिया, गैंगस्टर और जमीन हड़पने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है। पिछले सात वर्षों के दौरान 142 अरब रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। इस बयान में यह भी बताया गया कि 68 माफिया नेताओं और उनके 1,500 सहयोगियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, 617 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और 752 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
























