सुशांत गोल्फ सिटी और हजरतगंज थानों में दर्ज हो चुकी हैं अब तक 60 एफआईआर
लखनऊ,संवाददाता : हाईटेक टाउनशिप के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाली अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के खिलाफ शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कंपनी के मालिक प्रणव अंसल, सुशील अंसल और अन्य निदेशकों व कर्मचारियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। अब तक सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल ग्रुप के निदेशकों और अधिकारियों पर करीब 1.24 करोड़ रुपये की ठगी करने की नौ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा, गोमतीनगर, सुशांत गोल्फ सिटी और हजरतगंज थानों में अब तक 60 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
फर्जी आवंटन पत्र और ठगी के आरोप
राजाजीपुरम निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में उन्होंने अंसल में संपर्क कर एक प्लॉट बुक कराया था और इसके लिए 19,85,318 रुपये दिए थे। इसके बाद अंसल ने फर्जी आवंटन पत्र जारी किया। जब प्लॉट नहीं मिला, तो उन्होंने बार-बार संपर्क किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अलीगंज के सेक्टर-एल निवासी निर्मल सिंह ने बताया कि मार्च 2012 में उन्होंने अंसल में एक प्लॉट बुक कराया था, जिसकी कीमत 36,69,120 रुपये थी। एग्रीमेंट में यह बताया गया था कि तीन साल में प्लॉट का कब्जा दिया जाएगा, लेकिन जब प्लॉट नहीं मिला, तो निर्मल सिंह ने 16,51,106 रुपये जमा किए थे।
अन्य पीड़ितों की शिकायतें
गोमतीनगर विस्तार सेक्टर-5 निवासी लक्ष्मी सक्सेना ने बताया कि अंसल के प्रोजेक्ट सिरीन लेकव्यू में उन्होंने एक फ्लैट बुक कराया था और ईएमआई पर 8,04,154 रुपये जमा किए थे। लेकिन दस साल बाद भी प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू नहीं हुआ। इसके अलावा, कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी निवासी कोपल तिवारी ने फ्लैट के लिए 32,24,865 रुपये, जानकीपुरम एसबीआई कॉलोनी निवासी शिखर अग्निहोत्री ने 11,89,877 रुपये, प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार पांडेय ने 5,65,828 रुपये, सुशांत गोल्फ सिटी निवासी अरविंद कुमार मिश्रा ने 12 लाख रुपये, एल्डिको उद्यान निवासी सुनीता सिंह ने 10,88,805 रुपये और वाराणसी निवासी नीना राय ने 6,71,428 रुपये प्लॉट के लिए दिए थे।