सहयोगी और सहकर्मी उनके अचानक बदलने वाले स्वभाव से थे अचंभित
मुरादाबाद,संवाददाता : खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताकर चूहों की बलि देने और कछुओं पर मोमबत्तियां लगाने वाले प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी रोहन झा को मुरादाबाद से हटा दिया गया है। इस कार्रवाई से पूर्व बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने उनकी भूमिका की जांच पूरी कर रिपोर्ट एडीजी के माध्यम से मुख्यालय भेजी थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध कर लिया है।
क्या है मामला
जनवरी 2025 से मुरादाबाद में तैनात ट्रेनी आईपीएस अधिकारी रोहन झा की अजीबोगरीब हरकतों के कारण वह चर्चा का विषय बन गए थे। उन्होंने खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताना शुरू कर दिया था। वह कभी परेड ग्राउंड में गाड़ी दौड़ाते, तो कभी चूहे की गर्दन काटकर उसे फिर से जीवित करने का दावा करते थे। उनके इन अजीब व्यवहारों से उनके साथी और अधीनस्थ कर्मचारी हैरान थे। मीडिया में खबरें आने के बाद डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लिया था।
कार्रवाई की दिशा
रोहन झा के सहयोगी और सहकर्मी उनके अचानक बदलने वाले स्वभाव से अचंभित थे। इस बीच, जब रोहन झा छुट्टी पर थे, उनका बयान दर्ज नहीं हो सका था, लेकिन जैसे ही वह लौटेंगे, उनका बयान लिया जाएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की संभावना है। डीजीपी के आदेश पर रोहन झा को मुख्यालय से संबद्ध किया गया है और अब मामले की जांच की जा रही है।
























