फायर टेंडर कर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
लखनऊ,संवाददाता : मानकनगर थाना क्षेत्र के भोलाखेड़ा में रविवार को रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित छह झोपड़ियों में अचानक आग लग गई। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहा एक परिवार समय रहते बाहर निकलने में सफल रहा, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
पुलिस और दमकल विभाग के मुताबिक, रविवार शाम करीब पांच बजे रेशमा नामक महिला अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रही थी, तभी आग की तपिश और धुएं के गुबार से उसकी आंख खुली। रेशमा ने देखा कि उसकी झोपड़ी धू-धूकर जल रही थी। उसने शोर मचाकर अपनी जान बचाई और चीखते-चिल्लाते हुए झोपड़ी से बाहर भागी।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही आग की लपटें तेज हो गईं। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग को सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंचे आलमबाग फायर स्टेशन के दो फायर टेंडर के कर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ आलमबाग धर्मपाल सिंह के अनुसार, आग में मजदूरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।