अन्य छुट्टियों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी खरीद प्रक्रिया
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं की खरीद प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू करने का ऐलान किया है। यह खरीद 6,500 केंद्रों पर 15 जून तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाए और क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है। 2024 में यह समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति क्विंटल था। खाद्य और रसद विभाग के अनुसार, गेहूं की बिक्री के लिए किसानों को अनिवार्य रूप से पोर्टल (fcs.up.gov.in) या ‘यूपी किसान मित्र’ ऐप पर पंजीकरण कराना होगा। इस बार बटाईदार किसान भी पंजीकरण करके गेहूं बेच सकेंगे।
खरीद प्रक्रिया रविवार और अन्य छुट्टियों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक चलेगी। विभाग ने टोल फ्री नंबर 18001800150 जारी किया है, जिसके माध्यम से किसानों को किसी भी समस्या का समाधान मिल सकेगा। किसानों को सलाह दी गई है कि वे गेहूं को ओस, मिट्टी, कंकड़, और धूल से साफ करके ही क्रय केंद्रों पर लाएं। सरकार ने इस साल भी पीएफएमएस के माध्यम से गेहूं के मूल्य का भुगतान सीधे किसानों के बैंक खाते में करने का व्यवस्था बनाई है।