निजी सचिव बताकर स्थानीय अधिकारियों पर की थी दबाव बनाने की कोशिश
हरिद्वार,संवाददाता : आईसीसी चेयरमैन जय शाह के नकली निजी सचिव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी, 35 वर्षीय अमरिंदर सिंह, पंजाब के फिरोजपुर का निवासी है। उसने खुद को जय शाह का निजी सचिव बताकर हरिद्वार के होटल उदयमान में ठहरने की व्यवस्था की थी और होटल की सुविधाओं का लाभ उठा रहा था।
आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपनी पहचान साबित करने की कोशिश की। वह उच्च अधिकारियों से संपर्क कर दबाव बनाने की भी कोशिश करता रहा। होटल मालिक को उसकी गतिविधियों पर शक हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जांच में पुलिस को अमरिंदर के पास से बीसीसीआई का नकली पहचान पत्र भी मिला, जिसमें जय शाह और अमरिंदर की तस्वीरें और कथित हस्ताक्षर थे। पुलिस अब पंजाब पुलिस से आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। हरिद्वार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है।