तालमेल और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा निर्णय
देहरादून,संवाददाता : उत्तराखंड में भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची की घोषणा को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राजनीतिक भेंट के बाद यह चर्चा हो रही है कि जिलाध्यक्षों की सूची होली से पहले जारी की जा सकती है।
कानपुर भाजपा हलकों में यह चर्चा है कि चारों जिलों की कमान किसे सौंपी जा सकती है। लखनऊ में क्षेत्रीय अध्यक्षों की बैठक भी बुलायी गयी है। वहीं, यूपी के अगले अध्यक्ष पर भी सस्पेंस बना हुआ है। सूत्रों का कहना है कि संगठन और सरकार में तालमेल और जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया जाएगा।
हालांकि, सभी जिलों के अध्यक्षों के नाम पहले ही फाइनल कर दिए गए थे, लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ संशोधन की आवश्यकता बताकर इसे रोक दिया था। डेढ़ महीने से यह मामला लटका हुआ है। पार्टी ने संगठन में तीस फीसद महिला और दलित को जिलाध्यक्ष बनाने की योजना बनाई है, जिससे जातीय समीकरण पर अधिक ध्यान दिया जा सके। संगठन की इस निर्णय प्रक्रिया में पंचायत चुनाव-2026 और विधानसभा चुनाव-2027 को ध्यान में रखते हुए जिलाध्यक्षों का चयन किया जाएगा। योगी और नड्डा की भेंटवार्ता में इन सभी पहलुओं पर चर्चा की गई थी।