सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है
नई दिल्ली,संवाददाता : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कहा कि होली और रमजान के अवसर पर किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का ध्यान रखा जाए। मायावती ने एक्स पर लिखा, “इस समय रमज़ान चल रहे हैं और होली का त्योहार भी नजदीक है, इसे देखते हुए यूपी और पूरे देश की सरकारों को इसे आपसी भाईचारे में तब्दील करना चाहिए, जो सभी के हित में होगा।” उन्होंने आगे कहा, “इसकी आड़ में किसी भी मुद्दे को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं। सभी धर्मों के अनुयायियों के मान-सम्मान का बराबर ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अधिकारियों का गलत इस्तेमाल करना, जैसे कि सम्भल में हुआ, सही नहीं है और उन्हें कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।”