12 मार्च 2025 तक लोगों को पुराने नोटों के बदले दिए जाएंगे नए नोट
मुंबई,संवाददाता : महाराष्ट्र की बॉम्बे हाईकोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक को आठ साल बाद पुराने नोट बदलने का आदेश दिया है। 2016 की नोटबंदी के दौरान जब्त किए गए 20 लाख रुपये के पुराने 500 रुपये के नोट अब बदले जाएंगे। कोर्ट ने कोल्हापुर के आठ लोगों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए आरबीआई को निर्देश दिया कि 12 मार्च 2025 तक इन लोगों को पुराने नोटों के बदले नए नोट दिए जाएं।
ये मामला 2017 का है जब इनकम टैक्स विभाग ने 26 दिसंबर को कोल्हापुर में रमेश पोतदार और उनके परिवार के घर पर छापा मारा और 20 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त कर लिए थे। बाद में विभाग ने नोट वापस करने की सूचना दी, लेकिन जब पोतदार परिवार ने 17 जनवरी 2017 को आरबीआई से इन नोटों को बदलने की मांग की, तो बैंक ने मना कर दिया, क्योंकि नोट बदलने की अंतिम तारीख निकल चुकी थी। इसके बाद पोतदार परिवार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।