संबंधित अवर अभियंताओं को सीलिंग की कार्रवाई निर्धारित समय पर करने के दिए गए हैं निर्देश
रायबरेली,संवाददाता : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर अवैध निर्माणों में संचालित बड़े प्रतिष्ठानों को बंद कराने की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। रायबरेली विकास प्राधिकरण की सचिव अमृता सिंह ने बटोही रिसॉर्ट, हांडा शोरूम, स्वागत गेस्ट हाउस सहित सात बड़े प्रतिष्ठानों के भवनों को सील करने का आदेश जारी किया है। इन प्रतिष्ठानों को 17 मार्च तक अवैध भवनों को खाली करने का निर्देश दिया गया है। अगर प्रतिष्ठान 18 मार्च तक खाली नहीं किए जाते तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में अवैध निर्माण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इससे पहले, बटोही रिसॉर्ट, स्वागत गेस्ट हाउस, गणेश स्वीट्स, प्रताप प्लाजा, आशीर्वाद होटल, हांडा शोरूम और गणेश पैराडाइज के भवनों का चालान किया जा चुका था। इन भवनों के मालिकों को नोटिस जारी कर निर्माण को वैध करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन, बार-बार आदेश देने के बावजूद भवनों को वैध नहीं कराया गया, और अवैध रूप से बड़े प्रतिष्ठान संचालित होते रहे।
अब, रायबरेली विकास प्राधिकरण ने इन भवनों को सील करने का अंतिम निर्णय लिया है। शुक्रवार को, आरडीए की सचिव अमृता सिंह ने सात बड़े प्रतिष्ठानों के भवनों को सील करने का आदेश दिया। संबंधित अवर अभियंताओं को सीलिंग की कार्रवाई निर्धारित समय पर करने के निर्देश दिए गए हैं। आरडीए के अधिशासी अभियंता एम अहमद ने बताया कि 18 मार्च को सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले, सभी भवनों को 17 मार्च तक खाली करने का आदेश दिया गया है।