होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए नगर के संभ्रांत लोगों से किया संवाद
प्रयागराज / लालगोपालगंज: जनपद मुख्यालय से 38 किलोमीटर दूर स्थित लालगोपालगंज में शनिवार को गंगानगर नए डीसीपी कुलदीप सिंह ने होली के पर्व को लेकर नगर पंचायत के संवेदनशील होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होली और रमजान के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए नगर के संभ्रांत लोगों से संवाद किया।
डीसीपी कुलदीप सिंह ने कहा कि होली के पर्व पर सभी होली कमेटी अध्यक्ष अपने-अपने वार्डों में शुक्रवार को दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक लाउडस्पीकर की आवाज धीमी रखेंगे, ताकि नमाज अदा कर रहे लोगों को कोई असुविधा न हो। इसके अलावा, नगर पंचायत के कर्मचारियों को भी होली और रमजान के पर्व पर साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने हनुमान चौराहे पर हो रहे जाम की समस्या पर भी चर्चा की और नगर पंचायत को जाम के निवारण के लिए एक वेल्डिंग जोन बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, होली के जुलूस जाने वाले मार्गों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसीपी सोरांव, एसो नवाबगंज, स्थानीय चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पाल, लेखपाल बाबुलाल, नगर पंचायत लालगोपालगंज के चेयरमैन पति मुख्तार अहमद, पूर्व चेयरमैन प्रदीप केसरवानी, सभासद राहुल गुप्ता, मनोज मित्तल, अरशद कमाल, ताहिर रंगरेज, समाजसेवी सर्वेश केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।