एके-47, एके-56 राइफल सहित बरामद किए गए कई विस्फोटक और जिंदा कारतूस
लखनऊ,संवाददाता : उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ता ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 18 साल से फरार चल रहे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी उल्फत हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। वह जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग लेकर मुरादाबाद में किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था। यूपी एटीएस और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया। उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुल इस्लाम, अफज़ाल, परवेज और हुसैन मलिक के नाम से भी जाना जाता है। यह आतंकी 2002 से फरार था और इसके खिलाफ ₹25,000 का इनाम घोषित था। एटीएस के अनुसार, उल्फत हुसैन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सक्रिय सदस्य रह चुका है। उसने 1999-2000 के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। ट्रेनिंग के बाद वह भारत में घुसपैठ कर मुरादाबाद पहुंचा और यहां किसी बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहा था।
नौ जुलाई 2001 को कोलकाता ट्रेन से उल्फत हुसैन को गिरफ्तार किया गया था, और उसके पास से एके-47, एके-56 राइफल, दो पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, डेटोनेटर, बैटरियां, विस्फोटक और जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। हालांकि, जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया था और 18 साल तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की पकड़ से बाहर रहा। यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि उल्फत हुसैन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में रह रहा है और मुरादाबाद में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस जानकारी के बाद यूपी एटीएस और मुरादाबाद पुलिस ने जाल बिछाकर सात मार्च 2025 को उसे गिरफ्तार किया।
एटीएस अब उससे पूछताछ कर उसके आतंकवादी नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है। यूपी एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उल्फत हुसैन भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और इसके कई आतंकी संगठनों से संपर्क हो सकते हैं। यूपी पुलिस और एटीएस लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज कर रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में एटीएस ने कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है और कई आतंकवादी साजिशों को नाकाम किया है।यूपी एटीएस की यह कार्रवाई देश की सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगी और आतंकवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई को और प्रभावी बनाएगी।