आज कोहली बनेगे नॉकआउट मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
नई दिल्ली,संवाददाता : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपने विजय रथ पर सवार है और अब सेमीफाइनल में उसका मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से होगा। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर दमदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के सेमीफाइनल में भारतीय फैंस को एक बार फिर विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
विराट कोहली, जो हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 300 वनडे मैच खेलने का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर चुके हैं, आज के मुकाबले में तीन बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से रिकॉर्ड कोहली अपने नाम कर सकते हैं: कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाते हैं और इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़कर उन्होंने इसे साबित भी किया है। अभी तक आईसीसी नॉकआउट मैचों में उनके नाम 939 रन दर्ज हैं। अगर वह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन बना लेते हैं, तो वह आईसीसी नॉकआउट मैचों में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक सबसे ज्यादा रन शिखर धवन (701 रन, 10 मैच) के नाम हैं, जबकि कोहली ने 16 मुकाबलों में 662 रन बनाए हैं। अगर वह आज 40 रन बना लेते हैं, तो इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली वनडे क्रिकेट में अब तक 159 कैच ले चुके हैं। अगर आज वह 2 कैच और पकड़ लेते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग (160 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने (218 कैच) के नाम है।
फैंस को विराट पर पूरा भरोसा
भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली आज के सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन कर भारत को फाइनल में पहुंचाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली आज इतिहास रचते हैं और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह दिलाते हैं या नहीं।