हैंड ग्रेनेड के जरिए अयोध्या के राम मंदिर पर हमला कर बड़ी तबाही मचाने की थी योजना
लखनऊ,संवाददाता : फरीदाबाद से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, अब्दुल रहमान के जरिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अयोध्या के राम मंदिर पर हमला करवाने की साजिश रच रही थी। इसके लिए आईएसआई ने अब्दुल रहमान को तैयार किया था।
अब्दुल रहमान अयोध्या के मिल्कीपुर का निवासी है और आईएसआई के संपर्क में था। उसे सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, आतंकी अब्दुल रहमान कई आतंकवादी जमातों से जुड़ा हुआ है। वह फैजाबाद में मटन शॉप चलाता था और पेशे से ऑटो चालक भी था। राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या आतंकी गतिविधियों का निशाना बन चुका है। अब्दुल रहमान की योजना थी कि वह हैंड ग्रेनेड के जरिए अयोध्या के राम मंदिर पर हमला कर बड़ी तबाही मचाए। इसके लिए उसने कई बार राम मंदिर की रेकी की थी और पाकिस्तान स्थित आईएसआई के साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा की थी।
अब्दुल रहमान फैजाबाद से ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचा था, जहां एक हैंडलर ने उसे हैंड ग्रेनेड दिए थे, जिन्हें वह वापस लेकर ट्रेन से अयोध्या जाने वाला था। लेकिन इस साजिश को अंजाम देने से पहले ही सेंट्रल एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर गुजरात एटीएस और फरीदाबाद एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।इस गिरफ्तारी के बाद, सुरक्षा एजेंसियां अब्दुल रहमान और आईएसआई के बीच संपर्कों की जांच कर रही हैं और इस साजिश के विस्तृत पहलुओं को उजागर करने के लिए आगे की कार्रवाई कर रही हैं।