पूरा, तारुन, मया और नगर निगम अयोध्या के क्षेत्रों में हुआ समारोह
अयोध्या,संवाददाता : विकासखंड पूरा बाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 167 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधे, जिनमें से 151 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। यह समारोह पूरा, तारुन, मया और नगर निगम अयोध्या के क्षेत्रों में हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस योजना के माध्यम से उन परिवारों को मदद मिल रही है, जो धन के अभाव में अपनी पुत्रियों का कन्यादान नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने कहा, “कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है।”
मुख्य अतिथि गोसाईगंज विधायक अभय सिंह ने कहा कि कन्यादान मानव जीवन का सबसे बड़ा दान है। इस कार्यक्रम में नवविवाहित दूल्हों को पैंट-शर्ट, गैस चूल्हा, बर्तन, बैग जैसे उपहार दिए गए, वहीं दुल्हनों को साड़ी, पायल, बिछिया और अन्य उपहार मिले। विशिष्ट अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए बताया कि राज्य सरकार से मिलने वाली 51,000 रुपये की आर्थिक सहायता में 10,000 रुपये का सामान, 35,000 रुपये नवविवाहित के खातों में और 6,000 रुपये खर्च के रूप में दिए जाते हैं।
समारोह में विकासखंड अधिकारी पूरा अनुराग सिंह, प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, रामप्रीत वर्मा, दिनेश मिश्रा, कपिल देव वर्मा, मोनू सिंह, सुनील सिंह मुन्ना, जिला पंचायत सदस्य देवता पटेल, शोभाराम वर्मा ने भी योगदान दिया। एडीओ समाज कल्याण विवेक सिंह, नीरज सिंह, सौरभ सिंह, कोमल मिश्रा और ज्योति ने सभी अतिथियों, वर-वधू और उनके माता-पिता का आभार व्यक्त किया।