शरीर पर भभूत लगा कर धारदार हथियार लेकर तीसरी मंजिल की छत पर बैठा था युवक
लखनऊ,संवाददाता : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड में एक सिरफिरे व्यक्ति ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में अपनी पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर घर में ही हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, यह सनसनीखेज घटना बुधवार दोपहर की है, जब सचिवालय में लाइनमैन के पद पर तैनात रामसागर यादव ने शिवरात्रि के दिन अपनी पत्नी रामकली यादव, बेटी डिंपल यादव और बेटे छोटू यादव को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसने घर के मुख्य दरवाजे में अंदर से ताला लगा लिया और लकड़ियों से तंत्र-मंत्र के हवन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इसी बीच, रामसागर की बेटी ने अपने पति को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके पति ने तुरंत आशियाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजे की घंटी बजाई, तो रामसागर ने शरीर पर भभूत लगा कर और धारदार हथियार लेकर तीसरी मंजिल की छत पर पहुंच गया और छत पर भी ताला लगा लिया। हवन का धुआं खिड़कियों से बाहर निकलते देख फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, और एसपी कैंट अभय प्रताप मल्ल भी मौके पर पहुंचे। आशियाना इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि रामसागर ने पुलिस को मारने की धमकी दी और कोई भी छत से बाहर जाने की कोशिश करता तो वह उसे नुकसान पहुंचाने की बात करता था। इसके बाद पुलिस ने एक रणनीति बनाई, जिसमें इंस्पेक्टर ने उसे बातों में उलझाकर दूसरी छत की ओर खींच लिया। इसी दौरान अन्य पुलिस कर्मी और फायर ब्रिगेड के लोग छिपते हुए उसके पास पहुंचे और पीछे से उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने घर के अंदर प्रवेश किया और बंधक बनाई गई पत्नी और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इंस्पेक्टर के मुताबिक, रामसागर अब सनकी हो चुका था, और उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।