पान मसाला और इत्र व्यापारी के यहां से बरामद हुआ 15 किलो बुलियन सोना
कानपुर,संवाददाता : कानपुर में आयकर विभाग और जीएसटी की छापेमारी में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पान मसाला और इत्र के व्यापार में टैक्स चोरी की जानकारी मिली है। विभाग को 100 से ज्यादा बोगस फर्जी कंपनियों का पता चला है, और साथ ही करोड़ों की नगदी भी बरामद की गई है। इनकी गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई हैं।
छापेमारी का यह अभियान 47 ठिकानों पर एक साथ चल रहा है, जिसमें कानपुर के अलावा गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, गोवा, बैंगलोर और मुंबई की संपत्तियों के बारे में भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि पान मसाला की काली कमाई को रियल एस्टेट में निवेश किया गया है। कानपुर के एसएनके को पान मसाला उद्योग के लिए जाना जाता है। आयकर विभाग और जीएसटी की टीम ने बुधवार को इस उद्योग के ठिकानों पर छापा मारा था। शुक्रवार को पान मसाला और इत्र व्यापारी के यहां से 15 किलो बुलियन सोना भी बरामद हुआ है। छापे के दौरान मिले दस्तावेजों से यह जानकारी सामने आई कि पान मसाला उद्यमी के नौकर के पास भी करोड़ों की संपत्ति है, जो मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में स्थित है।
फिलहाल अब तक 15 करोड़ की नगदी और 40 करोड़ के जेवर बरामद किए जा चुके हैं। इसके अलावा 70 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है। जीएसटी और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज और कानपुर सहित अन्य स्थानों पर एक साथ छापे मारे। इनमें कानपुर के पान मसाला फैक्ट्री समेत पांडू नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, किदवई नगर, स्वरूप नगर आदि मोहल्लों के आवासों पर भी कार्रवाई की गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि महत्वपूर्ण साक्ष्य मिटाए तो नहीं गए हैं। फिलहाल आयकर विभाग की इस कार्रवाई से व्यापारियों के माथे पर पसीना आ गया है।