फैजुल्लागंज की घटना, आरोपियों का पिता गिरफ्तार, अन्य की तलाश
लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में बृहस्पतिवार को टक्कर में लगने के विरोध पर कार सवार दो भाइयों ने चार वर्षीय मासूम बेटी के सामने उसके पिता ट्रैफिक सिपाही को बेल्ट से पीटा। आरोपियों के पिता व अन्य 5,6 घरवालों ने भी पीड़ित को पीटा। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी दो भाइयों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित की रोती-बिलखती बेटी को देखकर भी नहीं पसीजे आरोपी
ओमकार मिश्रा की पत्नी मड़ियांव थाने में सिपाही हैं। ओमकार मिश्रा भी लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस में सिपाही है ओमकार के मुताबिक सुबह 8:45 बजे वह बाइक से 4 वर्षीय बेटी राम्या को निरालानगर स्थित स्कूल छोड़ने जा रहे थे। सीता मंदिर मोड़ के पास रेड लाइट होने पर रुक गए। ग्रीन लाइट होने पर बढ़े तभी दूसरी ओर से आ रही कार की टक्कर से वह व बेटी गिर पड़े। विरोध पर कार सवार दो भाइयों ने उन्हें बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया।
आरोपियों का पिता ओम प्रकाश यादव व अन्य 5,6 घरवाले भी पहुंच गए। सभी ने मिलकर उन पर हमला बोल दिया। उनकी बेटी रोती रही, पर किसी का दिल नहीं पसीजा। किसी तरह खुद को बचाकर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा के मुताबिक आरोपी जल निगम में क्लर्क है, जो दूसरे जिले में तैनात है। अन्य की तलाश की जा रही है।