एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है ज़ैन और खुशी की जोड़ी
मुंबई,संवाददाता : स्टार प्लस का नया शो ‘जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस शो के साथ-साथ चैनल ने एक गेम ‘जादू तेरी नज़र – डायन स्लेयर’ भी लॉन्च किया है। शो में मुख्य भूमिका में हैं ज़ैन इबाद खान (विहान) और खुशी दुबे (गौरी)।
मीडिया से बातचीत में ज़ैन और खुशी ने अपने किरदारों, शो की सुपरनैचुरल थीम और विहान और गौरी की रोमांचक यात्रा के बारे में चर्चा की। इस शो में दर्शकों को सस्पेंस, रहस्यमयी ट्विस्ट और काली ताकतों से जूझते किरदारों की एक अनोखी कहानी देखने को मिलेगी। खास बात यह है कि ज़ैन और खुशी की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाली है, जिससे उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री पहले भी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, और इस बार वे एक नई और रोमांचक दुनिया में एक-दूसरे का साथ निभाते दिखेंगे।
‘जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम’ एक ऐसी कहानी लेकर आ रहा है, जिसमें विहान और गौरी की रहस्यमयी और रोमांचक दुनिया को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। शो में किस्मत के अनोखे खेल और नई चुनौतियों का सामना करते हुए विहान और गौरी की ज़िंदगी एक-दूसरे से जुड़ती जाएगी, जिससे कहानी और भी दिलचस्प हो जाएगी।