वैट को 20 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत करने का लिया गया है निर्णय
लखनऊ,संवाददाता : उत्तराखंड सरकार ने पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) और सीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस) पर वैट की दरों में कटौती को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में पीएनजी पर 20 प्रतिशत की दर से वैट लिया जाता है, जिसे घटाकर अब पांच प्रतिशत किया जाएगा।
वहीं, सीएनजी पर वैट 20 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के बाद, राज्य में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पड़ोसी राज्यों में कम टैक्स दरों के मुकाबले उत्तराखंड में गैस भरवाने का विकल्प अधिक आकर्षक होगा। सरकार का मानना है कि इससे राज्य के राजस्व को होने वाला नुकसान कम होगा और लोग दूसरे राज्यों की बजाय उत्तराखंड में गैस भरवाएंगे। उत्तराखंड में सीएनजी वाहनों का संचालन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसमें निजी वाहन भी शामिल हैं। वहीं, पीएनजी की सप्लाई फिलहाल रुड़की और हरिद्वार के कुछ इलाकों में हो रही है, जबकि देहरादून में भी पीएनजी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
कैबिनेट के फैसले के बाद सीएनजी की कीमत में लगभग दस रुपये और पीएनजी की कीमत में आठ रुपये की कमी आ सकती है। पेट्रोलियम कंपनियों को अब सरकार के आदेश का इंतजार है, जिसके बाद कीमतों में कटौती की जाएगी। वर्तमान में, देहरादून में सीएनजी के दाम 96 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 54 रुपये प्रति किलो हैं। गेल इंडिया के जनरल मैनेजर मीनाक्ष त्रिपाठी ने बताया कि वैट कटौती के बाद कीमतें घटा दी जाएंगी।