आयोग पर दबाव में काम करने के आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
दिल्ली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पर निशाना साधा है। साथ ही, भाजपा को कहा कि अब तो दिल्ली और केंद्र में इन्हीं की सरकार होगी, तो उम्मीद है कि जैसे शीला दीक्षित ने दिल्ली में विकास के कार्य किए थे, ठीक वैसे ही काम ये भी करेंगे। अजय राय ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “यही लोग कभी भ्रष्टाचार खत्म करने के मकसद से बड़े आंदोलन का हिस्सा थे, जिसमें अन्ना हजारे समेत कई दिग्गज शामिल थे। लेकिन अंत में क्या हुआ, यह सबके सामने है। आम आदमी पार्टी खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई और साउथ के ठेकेदारों के साथ काम करने लगी। जनता ने इसका जवाब देते हुए इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया।” वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा, “अब जब केंद्र और प्रदेश दोनों जगह इनकी सरकार होगी, तो उन्हें शीला दीक्षित की तरह काम करके दिखाना चाहिए, जिन्होंने दिल्ली की जनता के लिए ऐतिहासिक कार्य किए थे।”
अजय राय ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा कि पार्टी के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है, और आने वाले दिनों में कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। मिल्कीपुर उपचुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के फैसले के तहत कांग्रेस ने चुनाव नहीं लड़ा, लेकिन पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी रही और जो भी संभव मदद थी, वह की गई। मोदी और योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अजय राय ने कहा, “अब चाहे मोदी-योगी दिल्ली जीत लें या मिल्कीपुर, लेकिन कुंभ में जिन लोगों की जान गई, उसका पश्चाताप तो उन्हें गंगा मैया में खड़े होकर करना होगा।” इसके अलावा, उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आयोग पर दबाव में काम करने के आरोपों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पहले आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने का दावा करता था, लेकिन हाल के दिनों में उसकी कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।