किसान इस बदलते मौसम का भरपूर फायदा उठाने की उम्मीद लगाए हुए हैं
रायबरेली,संवाददाता : मौसम में आए अचानक बदलाव ने किसानों को राहत दी है। बीते 24 घंटे के दौरान पछुवा हवाओं के प्रभाव से तापमान में पांच डिग्री की गिरावट आई है, जिससे किसान खुश हैं। किसानों का कहना है कि यह हवाएं उनकी फसलों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती हैं। कुशलखेडा गांव के किसान कालीचरण ने कहा, “पिछले दो दिनों से लगातार पछुवा हवा चलने से हमारी दलहनी फसलों की उपज में बढ़ोत्तरी होगी और फसल निरोग रहेगी।” उन्होंने बताया कि इस समय सरसों, अरहर, चना, मटर और मसूरी जैसी फसलों में फूल आने का पीक समय है। यदि आने वाले सप्ताह में भी यह हवा चलती रही, तो दलहनी फसलों की उपज अच्छी होगी और फली भेदक कीड़े से बचाव होगा। बछरावां के राजा मऊ निवासी किसान अंजनी और संजय ने भी मौसम में आए बदलाव का स्वागत किया और कहा कि लगातार हवा में परिवर्तन होने से फसलों में लग रहे रोगों से निजात मिलेगी। किसान राम सजीवन नंदकिशोर ने कहा, “सरसो, मटर, चना और गेहूं जैसी फसलों में फूल आने का समय है। अगर आगे भी ऐसी हवा चलती रही, तो फसलों में पैदावार में बढ़ोत्तरी होगी।