मेला एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ द्वारा आयोजित किया जाएगा
उन्नाव,संवाददाता : उन्नाव में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की बंपर भर्ती की जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी ने यह जानकारी दी है। रोजगार मेला सात फरवरी से 28 फरवरी के बीच जिले के 15 विकास खंडों में आयोजित की जाएगी। जिसमें न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 45 वर्ष रखी गई है। अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अपने साथ हाईस्कूल का अंकपत्र, एक फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी लाना आवश्यक है। मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं लगेगा। उन्नाव के जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि यह रोजगार मेला एसआईएस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ आयोजित कर रहा है। जिसमें सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती होगी।
भर्ती विवरण:
- उम्र सीमा: न्यूनतम 18 साल, अधिकतम 45 साल।
- अधिक आवश्यकताएँ:
- हाईस्कूल का अंकपत्र
- एक फोटो
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- रजिस्ट्रेशन शुल्क: कोई शुल्क नहीं।
- लंबाई: न्यूनतम 168 सेंटीमीटर
- वजन: 52 किलोग्राम
मेला आयोजन तिथियाँ:
- 7 फरवरी – असोहा
- 8 फरवरी – नवाबगंज
- 10 फरवरी – मियागंज
- 11 फरवरी – सफीपुर
- 12 फरवरी – फतेहपुर-84
- 13 फरवरी – बांगरमऊ
- 14 फरवरी – गंजमुरादाबाद
17 से 28 फरवरी के बीच अन्य आयोजन:
- 17 फरवरी – औरास
- 18 फरवरी – हसनगंज
- 20 फरवरी – बीघापुर
- 21 फरवरी – सिकंदरपुर करण
- 22 फरवरी – बिछिया
- 24 फरवरी – पुरवा
- 25 फरवरी – हिलौली
- 27 फरवरी – सुमेरपुर
- 28 फरवरी – सिकंदरपुर सरोसी