अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित वर्गों को दी जाएगी प्राथमिकता
रायबरेली,संवाददाता : परियोजना अधिकारी डूडा रायबरेली, शशि कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 का शुभारंभ 01 सितम्बर 2024 को किया गया है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदकों को केवल ऑनलाइन माध्यम से यूनीफाईड वेब पोर्टल का उपयोग करना होगा, जिसका लिंक https://pmaymis.gov.in/PMAYMIS2_2024/PmayDefault.aspx है। पोर्टल पर आवेदक अपनी आवेदन स्थिति को ट्रैक भी कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में सभी आवश्यक बिंदुओं को पूर्ण करना अनिवार्य है। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत विशेष फोकस ग्रुप में विधवाओं, अविवाहित महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर्स, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यकों और समाज के अन्य वंचित वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक विकास भवन स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) रायबरेली के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।