लंदन में शुरू होगी शूटिंग, भारत में ही फिल्माए जाएंगे मोनालिसा के शूट
भोपाल,संवाददाता : प्रयागराज महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत को आखिरकार पंख लग ही गए। माला बेचने वाली को बॉलीवुड (बॉलीवुड)में एंट्री मिल ही गई। डायरेक्टर सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा के परिवार से मिलने पहुंच गए और अपनी अपकमिंग मूवी के लिए साइन कर लिया। मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा के वीडियो को देख मैंने कहा था कि इस लड़की को में फिल्म में मौका दूंगा। आज प्रयागराज से मोनालिसा के घर पहुंचा और परिवार के साथ बात की।सनोज मिश्रा ने बताया कि मोनालिसा को अपकमिंग फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया है। फिल्म में राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल मे रहेंगे। उन्होंने बताया कि मोनालिसा को अभी तीन महीने ट्रेनिंग के लिए मुंबई में ही रखा जाएगा। फिर अप्रैल में मोनालिसा का शूट शुरू होगा। फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी। मोनालिसा के शूट भारत में ही फिल्माए जाएंगे। बता दें कि सनोज मिश्रा बंगाल डायरी जैसी मूवी बना चुके हैं।