कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया सामूहिक नाट्य मंचन
लालगंज, रायबरेली: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल, सुरेंद्र सरस्वती नगर, लालगंज में 24 जनवरी को “राष्ट्रीय बालिका दिवस” मनाया गया। प्रार्थना सभा के पश्चात् विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवांग अवस्थी द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है, जिसकी शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने 2008 में की थी। इस दिन विभिन्न विद्यालयों, एनजीओ, और अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस वर्ष की थीम “भविष्य के लिए लड़कियों का दृष्टिकोण” थी, जबकि 2025 की थीम ‘सुनहरे भविष्य के लिए बच्चियों का सशक्तिकरण’ है। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक नाट्य मंचन किया गया, जिसमें यह संदेश दिया गया कि देश की लड़कियां भी अब लड़कों से कम नहीं हैं। इसके साथ ही, डिजिटल बोर्ड के माध्यम से छात्राओं को विभिन्न महिला शख्सियतों की उपलब्धियों से जागरूक किया गया और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने पोस्टर, स्लोगन और कोटेशन के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।