करोड़ों की धोखाधड़ी के लगे गंभीर आरोप
मुंबई,संवाददाता : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। यह मामला हरियाणा के सोनीपत जिले के निवासी विपुल अंतिल द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के तहत सामने आया है। विपुल अंतिल ने मुरथल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दोनों एक्टरों पर इंदौर (मध्यप्रदेश) में रजिस्टर्ड एक ह्यूमन वेलफेयर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के घोटाले में संलिप्त होने का आरोप है। विपुल अंतिल ने बताया कि यह सोसायटी 50 लाख से ज्यादा लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई है। इस घोटाले में सोनू सूद का नाम भी उछाला गया है, क्योंकि वह इस कंपनी के एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए थे। शिकायत के अनुसार, यह कंपनी छह साल तक लोगों से पैसे जमा कराती रही और फिक्स्ड डिपॉजिट समेत विभिन्न तरीकों से बेहतर रिटर्न का वादा करती रही। शुरुआत में कंपनी ने लोगों को पैसे भी दिए, लेकिन जब करोड़ों रुपए इकट्ठा हो गए, तो अचानक कंपनी ने पैसे देने में आनाकानी शुरू कर दी और अधिकारी फरार हो गए।
शिकायतकर्ता विपुल ने एफआईआर में यह भी बताया कि इस कंपनी के 250 से ज्यादा सुविधा केंद्र थे और बड़े अधिकारी ऑनलाइन मोड पर काम कर रहे थे। कंपनी द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी मामले में अब पुलिस ने कुल 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनमें बॉलीवुड के दो प्रमुख एक्टर भी शामिल हैं। यह मामला अब सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस बड़े घोटाले के बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।