अवैध रूप से असलहे की तस्करी किये जाने के संबंध में पहले से थीं सूचनाएं
बाराबंकी, संवाददाता: अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध रूप से हथियारों की तस्करी करने वाले तस्कर राहुल मिश्रा को लखनऊ एसटीएफ ने दबोच लिया। जिसके पास पांच पिस्टल व कारतूस सहित अन्य समान बरामद हुआ है। बता दें विगत दिनों से यूपी एसटीएफ को राज्य के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से असलहा की तस्करी किये जाने के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को जानकारी कर कार्यर्यावाही के निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में एसपी दिनेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर कार्यवाही शुरू की गई। इसी बीच गुरुवार को लखनऊ एसटीएफ के उप निरिक्षक अमित कुमार तिवारी व उप निरिक्षक विद्यासागर (पहलवान ) सहित अन्य की टीम ने अपने सूत्रों के माध्यम से असलहों की तस्करी करने वाले गैंग का एक सदस्य राहुल मिश्रा पुत्र कमलेश मिश्रा निवासी ग्राम भीगुना थाना मीरागंज जनपद जौनपुर को हिन्द अण्डर पास के पास से गिरफ्तार कर लिया जिसके पास पांच पिस्तौल दो जिंदा कारतूस एक पैन कार्ड एक ड्राइविंग लाइसेंस सुबह 660 रुपये नगद बरामद हुए।