करीब 30 राउंड गोलियां चलीं, तीन बदमाश कार से निकल तक न सके
शामली,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के शामली जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा एनकाउंटर हुआ। यहां एसटीएफ और कग्गा गैंग के बीच मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने कग्गा गैंग के शातिर अपराधी और एक लाख के इनामी अरशद समेत चार बदमाशों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार को भी गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। यह मुठभेड़ शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र स्थित गांव सकौती में हुई। एसटीएफ की टीम सोमवार देर रात गश्त कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार देखी गई। टीम ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर सीट पर बैठे बदमाश ने अचानक गोली चला दी, जो एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के पेट में लगी। गोली लगने के बाद भी एसटीएफ की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने कार में सवार सभी बदमाशों को ढेर कर दिया।
एसटीएफ एएसपी ब्रजेश प्रताप सिंह ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मुठभेड़ में चार बदमाश मारे गए हैं, जिनकी पहचान अरशद (एक लाख का इनामी), मंजीत दहिया (पानीपत, हरियाणा), सतीश और एक अन्य बदमाश के रूप में हुई है। मंजीत दहिया पेरोल पर जेल से बाहर आया था। इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगने के बाद पहले करनाल के अमृतधारा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से मना कर दिया। इसके बाद उन्हें मेदांता, गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान करीब 30 राउंड गोलियां चलीं। तीन बदमाश कार में ही ढेर कर दिए गए, जबकि एक बदमाश ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया और ढेर कर दिया। मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के अफसर और सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सभी बदमाशों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।