नाकाबंदी कर की जा रही है आरोपियों की तलाश
जांजगीर चंपा : सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरा में मंगलवार की शाम शराब दुकान के कैश वाहन से 78 लाख रुपए लूटकर दो अज्ञात बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने कैश वाहन के गार्ड पर गोली भी चलाई। गोली चलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। गार्ड के पैर में गोली लगी है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स बिलासपुर रेफर क दिया गया है। मौके मुआयना करने एसपी पहुंचे। बड़ी घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही नाकेबंदी कर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग सका है।
पहले कैश लूटा, फिर किया फायर
पुलिस के अनुसार सीएमएस कैश कलेक्शन एजेंसी द्वारा हर रोज शराब दुकान से कैश कलेक्शन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को भी सीएमएस कैश कलेक्शन एजेंसी के कर्मचारी गार्ड शैलेन्द्र सिंह बैस सहित अन्य निकले थे। कई शराब दुकान से कैश कलेक्शन कर जांजगीर थाना अंतर्गत गांव खोखरा शराब दुकान शाम करीब पांच बजे पहुंचे। जहां गार्ड सहित अन्य कर्मचारी वाहन से बाहर निकलकर शराब दुकान में चले गए। इसी दौरान दो बदमाश बाइक में पहुंचे। पहले कैश से भरे बैग को लूट लिया। इसी दौरान गार्ड की नजर पड़ी तो गार्ड ने विरोध किया तो उसके पैर में गोली मार दी। इसके बाद करीब 78 लाख से अधिक शराब दुकान से कैश लूटकर फरार हो गए।
नाकाबंदी कर तलाश शुरू
गोली चलने के बाद हड़कंप मच गया। आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। तत्काल गार्ड शैलेन्द्र सिंह बैस को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इधर जानकारी इतनी बड़ी लूट की घटना दिनदहाड़े होने पर पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई। तत्काल मौके मुआयना करने एसपी विवेक शुक्ला, चारों एसडीओपी, कोतवाली प्रभारी प्रवीण द्विवेदी सदलबल मौके पहुंची। आसपास सभी थाने में सूचना दी गई। साथ ही नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।