पत्नी ने रिश्तेदार की एक लड़की पर लगाया है हत्या करने का आरोप
इटावा,संवाददाता : सिविल लाइन थाना क्षेत्र के प्रगति विहार कॉलोनी में एक इंजीनियर का शव जली अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोसी ने घर से धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना मृतक की पत्नी को दी। पड़ोस में रहने वाली अनुष्का तिवारी ने घर में मौजूद पत्नी को जानकारी दी कि एक कमरे से धुआं निकल रहा है। मौके पर पहुंची पत्नी किरण यादव ने देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलने के बाद वह अंदर गईं और पाया कि उनका पति, राघवेंद्र यादव का शव जली अवस्था में खटिया पर पड़ा हुआ था। यह देख घर में कोहराम मच गया। किरण यादव ने बताया कि उनके पति राघवेंद्र यादव दिल्ली में जिंदल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में इंजीनियर थे। वह कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे। घर में शादी की तैयारी चल रही थी, क्योंकि उनके बेटे की शादी पांच मार्च को होने वाली थी, जबकि 21 जनवरी को इंगेजमेंट थी। उन्होंने रिश्तेदार की एक लड़की पर हत्या करने का आरोप लगाया है, जो उनके पति से मिलने के लिए आई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि राघवेंद्र यादव ने अपने घर में आग लगा ली है। इसके बाद सिविल लाइन थाना कोतवाली प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है, जिसमें सर्विलांस, एसओजी, फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीमें शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने मामले का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया।