मृतक छात्रा के दोस्तों और घटनास्थल पर मौजूद दो लड़कों से पूछताछ कर रही है पुलिस
गोरखपुर,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सरदारनगर में करमहा ओवरब्रिज के नीचे सोमवार दोपहर करीब 3:45 बजे स्कूल से घर लौट रही 11वीं कक्षा की छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। छात्रा के पिता ने कुछ लड़कों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी बेटी को ट्रेन के आगे धक्का दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्रा सरदारनगर के एक विद्यालय में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। स्कूल की छुट्टी के बाद वह पैदल ही घर लौट रही थी। तभी ओवरब्रिज के नीचे वह मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई। छात्रा के पिता ने दावा किया कि वह घटनास्थल से कुछ दूरी पर थे और उन्होंने देखा कि पहले से मौजूद दो युवक उनकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहे थे। जब उनकी बेटी ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने उसे मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन के आगे धक्का दे दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ चौरीचौरा, अनुराग सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या जैसा नहीं लगता। जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक छात्रा और उसकी दोस्त दो लड़कों के साथ बात कर रही थीं। जैसे ही छात्रा ने अपने पिता को आते हुए देखा, वह डरकर भागी और उसी दौरान मौर्या एक्सप्रेस के सामने आ गई और ट्रेन से कट गई।
एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने भी बयान दिया कि पिता का आरोप है कि कुछ लड़कों ने उनकी बेटी को धक्का दे दिया, लेकिन साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि छात्रा अपने पिता को देखकर भागने लगी और इस दौरान ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस ने मृतक छात्रा के दोस्तों और घटनास्थल पर मौजूद दो लड़कों से पूछताछ की है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है, और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।