विमान अकादमी और विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण
रायबरेली, संवाददाता: राजीव गांधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी एवं फुटवियर डिजाइनिंग डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का कक्षा 10, 11 एवं 12 के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। जहां पर बच्चों ने संस्थान में फुटवियर डिजाइनिंग एवं फैशन डिजाइनिंग तथा विमान अकादमी व विश्वविद्यालय कैंपस में चल रहे विभिन्न प्रशिक्षण तकनीकी पहलुओं के बारे में सीखने के साथ उक्त क्षेत्र में करियर की संभावनाओं को तलाशने का सुअवसर प्राप्त किया शैक्षणिक भ्रमण में कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती आशा मौर्य प्रधानाचार्य श्री महेंद्र कुमार सहित श्री सुरेश कुमार, बृजेश कुमार, अंशुमन बंसल, एकता मौर्य, सरिता यादव, पुष्पा यादव, अनुरागतिवारी,सुभाषिनी अग्रहरि, पूजा अग्रहरि, पूजा सोनी, गीता, शालिनी साहू, क्षमा, फिजा, रेनू, अंजू,संगीता, नरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार जायसवाल, सुनैना, दीपांशी साहू आदि सभी सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं सहित 90 छात्र छात्राएं सम्मिलित रहीं।