अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशताब्दी समारोह समिति लखनऊ के तत्वावधान में मनाया गए विभिन्न कार्यक्रम
लखनऊ, संवाददाताः देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मशताब्दी समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी जन्मशती समारोह समिति लखनऊ के तत्वावधान में मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। इस मौक़े पर दिलकुशा लॉन में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला शुरू किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इसकी औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने अंत्योदय की परिकल्पना को साकार किया था, आज ‘अटल स्वास्थ्य मेला’ उन्हीं भावनाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है। सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई!
बोले राजनाथ योगी जी ने बड़े-बड़ों की तबीयत हरी कर दीः
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। कहा कि योगी जी ने बड़े-बड़ों की तबीयत हरी कर दी है। आज अटल जी का शुरू किया गया स्वास्थ्य मेला वृहद हो गया है। सीएम योगी ने बीमारियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी खत्म की।
अटल स्वास्थ्य मेले में निजी और सरकारी अस्पतालों के 87 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। यहां मरीजों को जांच और इलाज की सुविधाएं मिलेगी। इस दौरान दिव्यांगजनों को ई-ट्राई साइकिल और व्हील चेयर समेत अन्य कृत्रिम उपकरण भी दिए जाएंगे।
निशुल्क ऑपेरशन की भी सुविधाः
लखनऊ सीएमओ डॉ. एनबी सिंह के मुताबिक,अटल स्वास्थ्य मेला 24 और 25 दिसंबर को दिलकुशा लॉन में लगेगा। दिल की बीमारी से जूझ रहे आठ से 10 बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन भी स्वास्थ्य विभाग कराएगा। इसके लिए मेले में बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये सुविधा मेले में पहली बार मिल रही है। इसमें निजी संस्थान की मदद ली जाएगी।
आयोजकों की अहम भूमिका-
इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा और विधान परिषद के सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह समेत अन्य ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।