पुलिस और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पाया आग पर काबू
पीलीभीत,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। गैस रिफिलिंग के दौरान ईको कार में आग लग गई, जो देखते ही देखते एक गोले में तब्दील हो गई। आग पर काबू पाने की बजाय कार चालक और गैस रिफिलिंग करने वाला कारोबारी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने आग को बढ़ते हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। आग ने तब तक भयानक रूप ले लिया था, लेकिन दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर हादसे को बड़ा बनने से रोक लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटनास्थल के पास एक युवक सोनू गुप्ता गैस रिफिलिंग का अवैध कारोबार लंबे समय से चला रहा था। स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी पहले से थी, लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस पर शहर के कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि इको कार में आग लगने की सूचना मिली थी। पुलिस और दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। मामले की जांच की जा रही है, और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।