खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर ली हमले की जिम्मेदारी
पीलीभीत,संवाददाता : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को यूपी पुलिस और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में तीन खालिस्तानी आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें तीनों आतंकी मारे गए। इन आतंकियों ने हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। गुरविंदर सिंह, रवि और जसप्रीत के रूप में पहचाने गए इन तीनों आतंकियों का संबंध खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स से था। यह कार्रवाई पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी, जो इन आतंकियों की तलाश में थी। एनकाउंटर के बाद सभी आतंकियों को सीएचसी पूरनपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इन आतंकियों ने 19 दिसंबर को गुरदासपुर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया था। इस हमले के बाद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी ली थी। इसके बाद 21 दिसंबर को बंगा वडाला गांव के पुलिस थाने पर भी ग्रेनेड फेंका गया, जिसकी जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने ली। पंजाब में पिछले 28 दिनों में 8 बार ग्रेनेड हमले हो चुके हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है।