पुलिस ने लेखपाल संघ के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
बाराबंकी, संवाददाता : शहर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में उस समय हंगामा मच गया। जब लेखपाल संघ के पदाधिकारियों की एंटी करप्शन की टीम और एक शिकायतकर्ता से हाथापाई हो गई। शिकायतकर्ता की माने तो उसे एंटी करप्शन टीम का साथ देना महंगा पड़ गया है। तो वहीं दूसरी तरफ लेखपाल संघ का कहना है कि व्यक्ति ने महिला लेखपाल को बैड टच करने का प्रयास किया। जिससे हाथापाई शुरू हो गई। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने में सभी को चोटे लगी है। इसके बाद एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता बलवंत की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ने लेखपाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शहर कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि महिला लेखपाल ने अज्ञात व्यक्ति पर बैड टच करने के प्रयास का आरोप लगाया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकल जा रहे हैं। आरोपी व्यक्ति की पहचान होने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मोहम्मदपुर खाला निवासी बलवंत व घायल व्यक्ति जुगराज ने बताया कि वह अधिवक्ता शहर स्थित कलेक्ट्रेट निजी काम से आया था। जहां पर साईं होटल पर चाय पी रहा था। इसी बीच उनकी मुलाकात एंटी करप्शन टीम से हुई। जिसकी जानकारी होने पर लेखपाल संघ अध्यक्ष आशुतोष वर्मा, चंद्रसेन, बृजेंद्र कुमार, संदीप, सुनील कुमार व अन्य 10 से 15 लोगों ने लोहे की गॉड से सिर पर हमला कर दिया।
इस हमले में कुछ महिलाएं भी शामिल थी। उधर लेखपाल संघ से जुड़ी एक महिला लेखपाल द्वारा शहर कोतवाली को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी करने के लिए वह तहसील से बाहर आई। इसी बीच वहां पहुंचे अज्ञात व्यक्ति जिसने पीले रंग की पगड़ी व नीले रंग की जैकेट पहन रखी थी, उसने मेरे कंधे पर टक्कर मारी। मेरे द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने बैड टच करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना से मौके पर भारी संख्या में लेखपाल साथी उपस्थित हो गए। जिनमें और युवक में जमकर मारपीट हुई। इसी तरह एंटी करप्शन टीम ने भी विवेचना के दौरान कचहरी के बाहर लेखपाल संघ द्वारा हमले किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। (खुन्नस में लेखपाल संघ ने की घटना)शुक्रवार को लेखपाल संघ द्वारा मार पीटे जाने वाला व्यक्ति और कोई नहीं आम आदमी पार्टी का जिला महासचिव जुगराज सिंह है। जिन्होंने पूछने पर बताया कि उन्हें इमानदारी का बड़ा इनाम मिला है। दो दिन पूर्व उनके साथी बलवंत ने एंटी करप्शन टीम की मदद से नवाबगंज तहसील के एक लेखपाल व मुंशी को भूमि पैमाइश के मामले में 20 हजार की घूसखोरी के आरोप में गिरफ्तार कराया था। शुक्रवार को मामले की विवेचना की दौरान एंटी करप्शन टीम शहर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची। बलवंत के न होने पर जुगराज एंटी करप्शन टीम के बुलाने पर कचहरी पहुंचा। जहां प्लानिंग बनाकर घटना को अंजाम दिया गया।(नाराज आप पार्टी जिलाध्यक्ष व हजारों कार्यकर्ता)कचहरी में हुई इस घटना के बाद लेखपाल संघ द्वारा आम आदमी पार्टी के महासचिव के साथ मारपीट करने के मामले में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मवीर ने कहा कि घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतनी कम है। इस घटना से जनपद के हजारों कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। यदि हमारे पदाधिकारी के साथ कुछ अवैधानिक हुआ तो हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।