जयपुर में एलपीजी टैंकर के हादसे में 14 लोगों की मौत, 32 घायल
जयपुर,संवाददाता : राजधानी जयपुर के अजमेर रोड पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एलपीजी से भरा एक टैंकर यू-टर्न लेते समय भिड़ंत के बाद गैस रिसाव और आग लगने से एक भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई। आग की लपटें तीन सौ मीटर तक फैलने से पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से कई लोग पूरी तरह जल गए। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में से पांच की शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल लिया गया है, जिनका परिजनों के आने पर डीएनए मिलान कर शिनाख्त की जाएगी। वहीं, तीन मृतक पूरी तरह जल गए थे और उनकी पहचान भी डीएनए जांच से ही की जाएगी। हादसे के बाद से सेवानिवृत्त आईएएस करणी सिंह लापता हैं, और घटना स्थल पर उनकी कार भी जलकर राख हो गई है। आग की लपटों से अजमेर रोड पर करीब 41 वाहन चपेट में आ गए और कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। कुल 32 लोग इस हादसे में गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि आग के गोले आस-पास के क्षेत्र में फैलते रहे और एक विशाल तबाही का रूप ले लिया।