सात यूट्यूबरस के खिलाफ शिकायत, ACJM कोर्ट में सुनवाई
मथुरा,संवाददाता : वायरल बाल संत अभिनव अरोरा एक बार फिर चर्चा में हैं। शुक्रवार की सुबह वह मथुरा कोर्ट पहुंचे। दरअसल, अभिनव अरोरा का रामभद्राचार्य महाराज के साथ मंच पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। इस विवाद के बाद अभिनव अरोरा ने सात यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिसकी सुनवाई मथुरा के ACJM कोर्ट में होगी। अभिनव अरोरा ने एक कविता के माध्यम से अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगों ने। चंद लाइक्स और व्यूज के लिए न जाने कितनी बात बनाई लोगों ने। भेड़ चाल में चलकर न कैसे सब बहक गए, राधा नाम लेने को भी धंधा बताया लोगों ने। मैं अदना सा बालक तो कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोडो इनकी भक्ति का मजाक बनाया लोगों ने।” अभिनव अरोरा के वकील पंकज आर्य ने बताया, “कुछ लोग हैं जिन्होंने अभिनव अरोरा के खिलाफ मुहीम चला रखी है। वो सनातन धर्म के खिलाफ मुहीम चला रहे हैं। हम उन्हीं के खिलाफ न्यायालय में आए हैं। इन्हें तब तक नहीं छोड़ेंगे, जब तक हमें पूरा न्याय नहीं मिलता। चाहे हमें हाई कोर्ट जाना पड़े, चाहे सुप्रीम कोर्ट जाना पड़े।”