बोले कांग्रेसी, अगर सरकार नहीं सुनेगी जनता की आवाज तो करेंगे जन आंदोलन
बाराबंकी, संवाददाता: कांग्रेस के 1200 कार्यकर्ताओं को विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिले के मीडिया प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सरजू शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन का यह रवैया कांग्रेसियों को डराने वाला नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का प्रयास कर रही है। सरजू शर्मा ने बताया, “कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव का आह्वान किया था, ताकि बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता की आवाज सरकार तक पहुंच सके। हम विपक्ष में हैं और हमारी जिम्मेदारी है कि अगर सरकार जनता की आवाज नहीं सुन रही है, तो हम जनआंदोलन करेंगे।”
मंगलवार रात से प्रशासन ने कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। इसके बाद बुधवार को भी पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लखनऊ जाने से रोका। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेता लखनऊ जाने में सफल रहे, लेकिन जैदपुर कोतवाली पुलिस ने उन्हें हाईवे पर रोक लिया।कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया। जिलाध्यक्ष मोहसिन किदवई, सांसद तनुज पुनिया, राजेंद्र वर्मा, वीरेंद्र यादव, अजीत वर्मा, शिव शंकर शुक्ला सहित सैकड़ों कांग्रेस नेता हिरासत में लिए गए।कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ने कहा, “सरकार लाखों गिरफ्तारियां और हाउस अरेस्ट करने के बाद भी हमारी आवाज नहीं दबा सकती। सरकार बेरोजगारी और महंगाई पर बात करने को तैयार नहीं है। महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है, लेकिन सरकार इससे आंखें मूंदे हुए है।”