ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बुमराह ने दिए शुरुआती झटके
ब्रिसबेन : गाबा स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट का आखिरी दिन जारी है। 18 दिसंबर को मैच के पांचवे दिन बारिश के बाद खेल फिर से शुरू हुआ। भारत ने फॉलोऑन बचाते हुए अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जिससे उसे 185 रनों की बढ़त मिली। लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को शुरूआत में ही दो बड़े झटके जसप्रीत बुमराह ने दिए। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को आठ रन पर क्लीन बोल्ड किया, इसके बाद उन्होंने मार्नस लाबुशेन को पंत के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। फिर आकाशदीप ने नाथन मैकस्वीनी को पंत के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका लिया। गाबा टेस्ट में अब 65 ओवर का खेल बाकी है। सवाल यह है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी कब घोषित करता है और भारत को कितना लक्ष्य देता है। अनुमान है कि ऑस्ट्रेलिया 250 के पार का लक्ष्य देगा, लेकिन ओवर कम होने की वजह से भारत को समेटना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होगा। अगर बारिश फिर से रुकवाती है, तो ड्रॉ के मौके और बढ़ सकते हैं।