पीड़ित व्यक्ति ने एसीजेएम द्वितीय की अदालत में लगाई न्याय की गुहार
दिल्ली, संवाददाता : बिल्सी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके दो भाइयों सहित कुल 16 लोगों पर यौन उत्पीड़न और करोड़ों की जमीन हड़पने के आरोपों पर कोर्ट के आदेश से मामला दर्ज होगा। पीड़ित व्यक्ति ने एसीजेएम द्वितीय की अदालत में न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।
आरोप और पीड़ित का बयान
ललित नामक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक हरीश शाक्य और उनके साथियों ने उसकी जमीन हड़पने के लिए उसे प्रताड़ित किया। 80 लाख रुपये प्रति बीघा के हिसाब से 17 बीघा जमीन के लिए बातचीत की गई थी, लेकिन जब ललित ने जमीन का एग्रीमेंट नहीं किया तो आरोपियों ने उसके घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकी दी कि वह पुलिस से फर्जी केस दर्ज करवा देंगे।
कोर्ट का आदेश
पीड़ित ने इस संबंध में न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने थाना सिविल लाइन को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने पुलिस को 10 दिन में पूरी कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश भी दिया है।
भाजपा विधायक हरीश शाक्य का बयान
भाजपा विधायक हरीश शाक्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है। शाक्य ने यह भी बताया कि पीड़ित द्वारा किए गए 60 बैनामों में कोई दवाब नहीं था, और यदि वे दबाव डाल रहे होते तो वह बार-बार रजिस्ट्री क्यों कराता। उन्होंने कहा कि आरोपों में यौन उत्पीड़न की घटना का उल्लेख नहीं है, और यह मामला उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए रचा गया है।