प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय किया गया रेफर
वृंदावन,संवाददाता : वृंदावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आज एक श्रद्धालु के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जब मंदिर में धक्का-मुक्की के कारण वह गिर पड़ा। हादसा मंदिर के गेट चार के पास हुआ, जहां 83 वर्षीय बीडी भट्ट अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आए थे। बीडी भट्ट गेट चार और पांच के बीच खड़े थे, तभी अचानक पीछे से तेज धक्का आया, जिससे एक युवक बुजुर्ग श्रद्धालु के ऊपर गिर गया और उनका दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया। इस घटना के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। उनकी बेटी दीपा भट्ट ने यह दृश्य देखा और तुरंत मदद के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उस समय न तो मंदिर के कर्मचारी, न सुरक्षा गार्ड और न ही कोई अन्य श्रद्धालु उनकी मदद करने आए, जबकि वहां लोग घटना की वीडियो बना रहे थे। फिर एक पुलिसकर्मी ने मदद की और घायल श्रद्धालु को मंदिर की स्वास्थ्य टीम तक पहुंचाया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर कर दिया। दीपा भट्ट ने मीडिया से कहा कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए संघर्ष करना पड़ता है और इस तरह की घटनाओं से मंदिर प्रशासन को गंभीरता से कदम उठाने चाहिए।