मामला दर्ज कर पुलिस कर रही आरोपी युवक की तलाश
बाराबंकी, संवाददाता : शहर कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में एक युवती का जबरन घर का दरवाजा खुलवाकर उससे बदतमीजी करने और गाली गलौज करने के आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। वहीं इस घटना के बाद पीड़िता डरी और सहमी में हुई है। वहीं पुलिस मामले में मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक की तलाश कर रही है। शहर की आवाज विकास कॉलोनी निवासी युवती ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि उसका मोहल्ले में रहने वाले हर्षित वर्मा उर्फ़ राजा से मुकदमा चल रहा है। गुरुवार की रात 10 बजे युवती जब घर पर अकेली थी तो हर्षित वहां पहुंचा और जोर-जोर से दरवाजा खटखटाने लगा। जिस पर युवती ने काफी देर बीत जाने के बाद जब नीचे आकर दरवाजा खोला और पूछा कि दरवाजा क्यों खटखटा रहे हो। तो आरोप है कि हर्षित जबरन युवती घर में घुस आया और बदतमीजी करने लगा। युवती द्वारा मना करने पर वह वह नशे की हालत में गाली गलौज करते हुए भाग गया। इस घटना के बाद से युवती बहुत डर गई। जिसने पुलिस को देर रात शिकायती पत्र देकर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।