वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन भी रहेंगे उपस्थित
भोपाल, संवाददाता : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश के आठ वें टाइगर रिजर्व, रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर अभिनेता, लेखक और निर्देशक रणदीप हुड्डा भी उपस्थित होंगे। वे रातापानी टाइगर रिजर्व से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए कोलार रोड से ‘विरासत से विकास की अनूठी दौड़’ बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह रैली गोल जोड़ चौराहे से एकांत पार्क तक निकाली जाएगी। रणदीप हुड्डा ने एक वीडियो जारी कर इस रैली में शामिल होने की अपील की है। लोकार्पण कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वन, श्री अशोक बर्णवाल, मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख,असीम श्रीवास्तव, वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन भी उपस्थित रहेंगे।
रातापानी टाइगर रिजर्व: एक नई पहल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन पर 2 दिसंबर को रातापानी को प्रदेश का आठवां टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था। इसके कोर एरिया का रकबा 763.812 वर्ग किलोमीटर और बफर एरिया का रकबा 507.653 वर्ग किलोमीटर है, जिससे टाइगर रिजर्व का कुल रकबा 1271.465 वर्ग किलोमीटर होगा। रातापानी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में 9 राजस्व ग्रामों को बफर क्षेत्र में शामिल किया गया है। इसके साथ, ग्रामीणों के वर्तमान अधिकारों में कोई परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उन्हें पर्यटन से नए रोजगार सृजन का अवसर मिलेगा, जिससे आर्थिक लाभ होगा। इस रिजर्व के गठन से रातापानी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी और भोपाल की पहचान ‘टाइगर राजधानी’ के रूप में स्थापित होगी। टाइगर रिजर्व बनने से वन्य प्राणियों के संरक्षण में भी और सुधार होगा, क्योंकि भारत सरकार से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण का बजट प्राप्त होगा।